108MP Camera और 16GB RAM की ताकत के साथ 9 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा यह स्टाइलिश स्मार्टफोन
डिस्प्ले : टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी फोन ग्लोबल मार्केट में 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
प्रोसेसर : Tecno Spark 20 Pro 5G फोन को ग्लोबल मार्केट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है।
यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता है।
मैमोरी : टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च होगा। इस मोबाइल में 8जीबी वचुर्अल रैम तकनीक भी दी जाएगी
जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगी। वहीं फोन में 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark 20 Pro 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा सेंसिंग मेन सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।