Surya Grahan 2024: जानिए कब है 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण? आसमान में देख सकेंगे 

साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल 2024 को हुआ था। सबसे ताजुब की बात तो ये थी कि ये 57 सालों में पड़ने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण था।

वहीं, पहले सूर्य ग्रहण के समय जिस तरह से चर्चाएं शुरू थी अब साल के दूसरे सूर्य ग्रहण को लेकर भी लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

दरअसल, ये दूसरा सूर्य ग्रहण वलयाकार ( Annual Solar Eclipse) होगा। जब भी इस तरह का ग्रहण पड़ता है

तो सूर्य एक अग्नि के छल्ले की नजर आने लगता है। ऐसे में लोग जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं कि ये कब पड़ेगा।

यदि वैज्ञानिकों के अनुसार मानें तो वर्ष के इस दूसरे सूर्य ग्रहण के अनुसार “Ring Of Fire” तकरीबन 7 मिनट और 25 सेकंड का दिखेगा

और ये 2 अक्टूबर 2024 दिन – बुधवार का होगा। आप आसानी से इसे देख पाएंगे।

जानकारी के लिए बताते चलें कि साल के पहले सूर्य ग्रहण की तरह ही दूसरा सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। ये सूर्यग्रहण मैक्सिको, प्रशांत महासागर, दक्षिणी अमेरिका, अर्जेंटीना , फिजी, पेरू, चिली और प्रसांत महासागर में दिखाई पड़ेगा।