स्मार्टफोन कंपनी Xiomi लाने वाली है नई Electric SUV, अब चीन से आउट होगी Tesla

Xiomi इससे पहले एक इलेक्ट्रिक सेडान SU 7 को लांच किया है।

इसे अच्छा खास रिस्पांस मिल रहा है। यही करने की कंपनी अब एक इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाना चाहती है।

इस नई E SUV का लुक काफी हद तक Ferrari Purosangue SUV जैसा लगता है।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एलइडी हैडलाइट्स और डीआरएल दिए जाएंगे। इसका ओवरऑल लुक Porsche Taycan से इंस्पायर्ड है।

रिपोर्ट की माने तो MX11 को काफी हद तक SU7 के एलिमेंट्स के साथ ही बनाया जाएगा।

यह कंपनी की पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसमें 73.6 किलोवाट आवर का लिथियम आयन बैट्री पैक मिलेगा।

वहीं इसके हाइड एंड वेरिएंट में 101 किलोवाट आवर का बैट्री पैक मिल सकता है। इतनी मजबूत बैट्री पैक से हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह कार 600 किलोमीटर से भी ज्यादा का रेंज देगी जो इसके लिए अच्छी साबित हो सकती है।