Robot ने किया इंसान का ​कत्ल! मानवता पर ​हावी हुई मशीन, 40 साल के व्यक्ति को ‘मसलकर’ उतारा मौत के घाट 

साउथ कोरियन न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर सामने आई है कि वहां एक रोबोट ने इंसान का कत्ल कर दिया है। हालांकि इसे हादसा करार दे दिया गया है तथा मौत की वजह एक ‘गलती’ बताई गई है।

खबर के अनुसार Robotic Arm (रोबोट के हाथ) में कुछ गड़बड़ी आ गई जिसके चलते वह रोबोट, इंसान और डिब्‍बे में फर्क ही नहीं कर पाया! साउथ कोरिया में हुई इस दुर्घटना ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार हादसे के वक्‍त कर्मचारी, रोबोट के सेंसर ऑपरेशन को चेक कर रहा था। इसी दौरान रोबोट ने उस कर्मचारी को डिब्‍बा समझ लिया। ऑब्जेक्टिव सेंस करते ही रोबोटिक आर्म ने उस शख्स को अपनी मशीनी ताकत से जकड़ लिया ​तथा जोर से उछाल कर फेंक दिया

रोबोट द्वारा व्यक्ति को जोर से पकड़े जाने तथा वहीं मौजूद ऑटोमैटिक पैनल की ओर फेंके जाने के चलते कर्मचारी का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गई।

इंसानी शरीर की वजन और दबाव सहने की एक क्षमता होती है। लेकिन उस रोबोट ने अपनी मशीनी शक्ति से उसे बुरी तरह जकड़ लिया था। इस दुर्घटना के बाद तुरंत ही उस व्यक्ति को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया,

लेकिन वहां उसे मृत करार दे दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार उस रोबोट के सेंसर में पहले भी खराबी आ चुकी थी तथा उसे टेस्ट किया जा रहा था। यह दुखद हादसा भी Robotic Arm की टेस्टिंग के दौरान घटित हुआ है।

टेक्नोलॉजी और विज्ञान, संत या शैतान?