Ola ने फिर मचाया तहलका, बेची सबसे ज्यादा Electric Scooter

ओला की माने तो इस सेल से अब कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी कुल 46 प्रतिशत हो गई है। अगर हम FY24 और FY25 के शुरुआती तीन महीनों के रजिस्ट्रेशन की बात करें

तो कंपनी ने FY25 में पिछले साल के मुकाबले 57 फीसदी ज्यादा रजिस्ट्रेशन हासिल किए हैं।

इन आंकड़ो से पता चल रहा है कि कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में काफी ज्यादा डिमांड है।

साल 2024 के शुरुआती छह महीनों में ही ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स के लिए रजिस्ट्रेशन मिल चुके हैं।

इसके साथ ही यह पहली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर व्हीलर निर्माता कंपनी बन गई है। जिसने इतने कम समय मे यह आंकड़ा हासिल किया है।

कंपनी की माने तो इन छह महीनों में कंपनी को 2.28 व्हीकल्स के लिए रजिस्ट्रेशन मिले हैं।

आपको बता दें कि Ola इलेक्ट्रिक के S1 ब्रांड के तहत कई तरह के ईवी मार्केट में मौजूद हैं। कंपनी के छह मॉडल्स बाजार में आते हैं। जिनमें आपको अलग-अलग ड्राइव रेंज मिलता है। सबसे पहले बाजार में कंपनी ने S1X को लॉन्च किया था।