अब 35 हजार में करें हवा से बातें, खरीदें TVS Apache RTR 160 जैसी रेसिंग बाइक

TVS Apache RTR160: वैसे तो मार्केट में कई तरह की बाइक्स आती हैं। लेकिन इन दिनों लोगो के बीच एंटी लेवल स्पोर्ट्स बाइक काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही हैं।

टीवीएस अपाचे आरटीआर160 (TVS Apache RTR160) बाइक की बात करें तो यह कंपनी की शानदार परफॉरमेंस ऑफर करने वाली एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है। इसका डिज़ाइन अग्रेसिव है और रोड प्रेजेंस काफी जबरदस्त है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर160 (TVS Apache RTR160) बाइक में एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित 159.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है।

जो 16.04Ps पावर और 13.85Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस बाइक के दोनों तरफ आपको डिस्क ब्रेक मिलता है। जो राइडिंग के समय बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।

यह बाइक सिंगल चैनल ABS के साथ आती है और यह 47kmpl का माईलेज ऑफर करती है। इस बाइक की बाजार में कीमत 1.20 लाख रुपये से 1.27 रुपये के बीच है।

लकीन इससे आधे से भी कम कीमत पर अगर आप चाहें तो इसे खरीद सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको अपाचे बाइक के कुछ सेकेंड हैंड मॉडल पर ऑनलाइन मिल रहे ऑफर के बारे में बताएंगे।

टीवीएस अपाचे आरटीआर160 (TVS Apache RTR160) कंपनी की बेहतरीन एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है। जिसके 2017 मॉडल को Olx वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है।