Lava Blaze X इस दिन होगा इंडिया में लॉन्च, सस्ते में मिलेगा 32MP Selfie और 64MP Back Camera

डिस्प्ले : Lava Blaze X को 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।

लीक के अनुसार यह AMOLED पैनल पर बनी 3D Curved स्क्रीन होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।

परफॉर्मेंस : लावा ब्लेज़ एक्स में कौन सा चिपसेट दिया जाएगा, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं लीक में बताया गया है

कि इसे 4GB, 6GB और 8GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है तथा फोन में 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze X में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। यह मोबाइल 64MP कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा जो Sony IMX682 लेंस हो सकता है।

इसके साथ ही बैक पैनल पर 8MP Ultra-Wide एंगल लेंस मिल सकता है।

फ्रंट कैमरा : Lava Blaze X 32MP Selfie Camera के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन के फ्रंट पैनल पर स्क्रीन फ्लैश लाइट दी जा सकती है।