Honor 200 5G सीरीज भारत में 18 जुलाई को हो सकती है लॉन्च, जानें फोंस की 5 बड़ी खूबियां

 Honor 20 में शानदार 6.7 इंच की कर्व्ड OLED स्क्रीन है इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सहित 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।

दमदार परफॉर्मेंस के लिए Honor 200 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर है।

यह गेमिंग, मल्टीटास्किंग और रोजमर्रा के कार्यों को संभालने में बढ़िया है।

 डिवाइस में 12GB रैम का पावर मिलता है साथ ही फोटोज और वीडियो और फाइल्स सेव करने के लिए 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है।

Honor 200 में रियर पैनल पर f/1.95 अपर्चर और OIS के साथ 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर

और 2.5cm मैक्रो ऑप्शन के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और OIS के साथ 50MP 2.5x पोर्ट्रेट टेलीफोटो Sony IMX856 सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मौजूद है।

1. फोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी पूरे दिन चलती है साथ में 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से मिनटों में फोन फुल चार्ज हो जाता है।