15000 रुपए से कम में खरीदें 50MP कैमरे वाला 5G फोन, बार – बार नहीं मिलेगा ऐसा धांसू मौका!

डिस्प्ले- ये हैंडसेट 6.67 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।

जो 2000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 2400× 1080 पिक्सल के FHD+ रेजोल्यूशन में आता है।

रैम और स्टोरेज- वहीं इसमें 8GB + 8GB डायनैमिक रैम और 128GB UFS 3.1 का स्टोरेज साथ आता है।

कैमरा- फोटोग्राफी करने के लिए इस डिवाइस में 50MP AI कैमरा साथ दिया है।

वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा साथ दिया है।

बैटरी- पावर के लिए इस डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी औऱ 45W का SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट साथ दिया गया है।

कलर – इस फोन Ice Blue और Forest Green कलर में खरीद सकते हैं।