BSF Group B And C Bharti 2024: बीएसएफ में ग्रुप बी और सी के लिए निकली भर्ती, 17 जून तक करे आवेदन

By timestoindia.com

Published on:

Follow Us
BSF Group B And C Bharti 2024

BSF Group B And C Bharti 2024: बीएसएफ में ग्रुप बी और सी के लिए निकली भर्ती, 17 जून तक करे आवेदन

हेलो फ्रेंड्स स्वागत है, आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम बात करने जा रहे हैं, बीएसएफ में ग्रुप बी और सी के लिए निकली भर्ती के बारे में तो चलिए जानते हैं इस भर्ती से रिलेटेड एक-एक करके सारी जानकारियां। बीएसएफ में ग्रुप डी और सी के कुल 144 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, ऐसे उम्मीदवार जो बीएसएफ में नौकरी करना चाहते हैं वह इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं।

BSF Group B And C Bharti 2024

BSF Group B And C Bharti Total Posts

BSF Inspector Librarian – 02 Posts
BSF SI Staff Nurse – 14 Posts
BSF ASI Lab Tech – 38 Posts
BSF ASI Physiotherapist – 47 Posts
BSF SI Vehicle Mechanic – 03 Posts
BSF Constable Technical – 34 Posts
BSF Head Constable (Veterinary) – 04 Posts
BSF Constable Kennelman – 02 Posts

BSF Group B And C Bharti Application fee

बीएसएफ भर्ती ग्रुप डी और सी में यदि आवेदक शु की बात कर तो, सामान्य वर्ग ओबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए 247.2 एससी-एसटी और महिलाओं के लिए ₹47 हैं। इस शुल्क को आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई आदि के माध्यम से भुगतान कर पाएंगे।

BSF Group B And C Bharti Educational Qualification

बीएसएफ भर्ती ग्रुप डी और सी में यदि एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात की जाए तो, सभी प्रकार के पदों के लिए क्वालिफिकेशन अलग-अलग रखी गई है, इस भर्ती में क्वालिफिकेशन की जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें।

BSF Group B And C Bharti Age Limit

इस भर्ती में यदि आयु सीमा की बात की जाए तो न्यूनतम आयु सीमा 18 से 20 और अधिकतम आयु सीमा 25 से 30 वर्ष रखी गई है, सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2024 के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें।

BSF Group B And C Bharti Selection Process

इस भर्ती में यदि सिलेक्शन प्रोसेस की बात की जाए तो अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply for BSF Group B And C Bharti 2024 2024

चलिए जानते हैं, इस भर्ती के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा, आवेदन करने के लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें, नोटिफिकेशन को पूर्ण रूप से पढ़ने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा, अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करते ही आपके पास आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

अब आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है। उसके बाद उसमें जो भी डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं उसे अपलोड कर देना है, अब जो शुल्क मांगा गया है उसका भुगतान करना है, अब फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल लेना है।

BSF Group B And C Bharti 2024

BSF Group B And C Bharti 2024
BSF Group B And C Bharti 2024

Leave a Comment